नवीन उल हक़ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया अपने रिटायरमेंट का कंफर्मेशन

नवीन उल हक़ ने  वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास,  इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया अपने रिटायरमेंट का कंफर्मेशन

DESK : अफगान फास्ट बॉलर नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म होते ही यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। नवीन ने 27 सितंबर को उन्होंने कहा था कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। 


नवीन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का कंफर्मेशन दिया। उन्होंने 'मैं रहूं या न रहूं' गीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया।  उन्होंने इसके साथ ही 'Thank You' लिखकर अफगानिस्तानी फ्लैग की ईमोजी भी लगाई।  इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया कि नवीन अब वनडे क्रिकेट में अफगान जर्सी में नजर नहीं आएंगे। 


दरअसल, नवीन अब केवल टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं। वह अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे। उन्होंने सिंतबर में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने कहा था कि वह अपने करियर को लंबा खींचना चाहते हैं इसलिए बाकी फॉर्मेट छोड़कर वह केवल टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते है।