1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 21 Aug 2019 09:15:51 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां नवादा एसपी ने शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. खबर के मुताबिक गोविंदपुर थानाध्यक्ष ज्योति पुंज पर एक शराब तस्कर को थाने से छोड़ने का आरोप लगा था जिसके बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि उत्पाद चौकी पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक अमर पासवान ने एक किशोर को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे स्थानीय लोगों के दवाब में आकर थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया था. जिसके बाद यह मामला आग की तरह फैल गई. यह खबर एसपी तक पहुंची और उसके बाद मामले की जांच की गई तो मामला सही पाया गया. हालांकि जब जांच बैठ गई तो थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित किशोर को जेल भेज दिया था. एसपी की कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मची हुई है. नवादा से ईलू सिन्हा की रिपोर्ट