Bihar News: बिहार का घूसखोर राजस्व कर्मचारी अरेस्ट, निगरानी ने पांच हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग ने सहरसा के घूसखोर राजस्व कर्मचारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ ले गई.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 16 Dec 2025 03:25:51 PM IST

Bihar News

गिरफ्त में घूसखोर - फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर सहरसा के घूसखोर राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्व कर्मचारी रिश्वत के पांच हजार रूपए ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया और उसे घूस के पैसों के साथ धर दबोचा।


जानकारी के मुताबिक, सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र स्थित धबौली गांव निवासी रणबहादुर सिंह ने पतरघट अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के परिमार्जन करने के एवज में वह रिश्वत की मांग कर रहे हैं।


शिकायत दर्ज होने के बाद मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप को सही पाया गया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मिथिलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।


धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राहुल कुमार, राजस्व कर्मचारी, मौजा- धबौली, अंचल पतरघट, जिला सहरसा को 5,000/- (पाँच हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए पतरघट अंचल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे विशेष न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में पेश किया जायेगा।