सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे, पटना की लड़की के साथ 3 बच्चों के बाप ने कर दिया बड़ा कांड

पटना में सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले तीन बच्चों के बाप मोहम्मद रुस्तम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था और लगातार लड़की को कोलकाता बुला रहा था।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 03:49:28 PM IST

bihar

कुकर्मी को पुलिस ने दबोचा - फ़ोटो social media

PATNA: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक लड़की को काफी महंगा पड़ गया। उसे अपनी इस गलती का एहसास होने में काफी समय लग गया। सोशल मीडिया पर बने दोस्त को वो समझ नहीं पाई। सोशल मीडिया पर बने दोस्त से कब उसे प्यार हो गया लड़की को भी पता नहीं चल सका। लेकिन युवक ने उसके इस प्यार का मजाक बनाकर रख दिया। उसे शादी का झांसा देकर उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया। लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसका यौन शोषण करने लगा। युवक तीन बच्चों का बाप निकला। जिसे जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 


जक्कनपुर थाने में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोहम्मद रुस्तम जो साहेबगंज मुजफ्फरुपर का रहने वाला है। वह तीन बच्चों का बाप है। अपनी पहचान छिपाकर उसने लड़की को झांसे में लिया और प्यार का नाटक कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा कहने लगा कि कोलकाता आओ नहीं तो इसे वायरल कर देंगे। लड़की को कोलकाता बुलाकर उसके साथ गंदा काम करने लगा। लड़की को जबरन कोलकाता बुलाता और जब एक बार नहीं गई तब फोटो वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


जक्कनपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज निवासी रुस्तम कुमार ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अपनी पहचान छिपाई और एक युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी रुस्तम ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और इस दौरान उसका निजी वीडियो भी बना लिया। बाद में उसने युवती पर कोलकाता आने का दबाव बनाया। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसका निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रुस्तम की करतूत से परेशान युवती ने जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।


शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एएसपी अभिनव कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी और शोषण के मामलों को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पीड़िता की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। 

पटना से सूरज की रिपोर्ट