NAWADA: बड़ी खबर नवादा से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मामला जिले के अकबरपुर प्रखंड के गंगटा गावं की है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
मृतक की पहचान नवल सिंह के बेटे पंकज कुमार के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों का पड़ोस के ही पहने वाले से विवाद चल रहा था. आपसी विवाद में मर्डर की वारदात को अंजम दिया गया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार होकर अपराधी मौके पर आये और पंकज को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 6 गोली पंकज को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.