तेज रफ्तार दो बाइकों में टक्कर, 2 युवकों की गई जान

तेज रफ्तार दो बाइकों में टक्कर, 2 युवकों की गई जान

NAWADA: तेज रफ्तार दो बाइकों मे जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. घटना नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना के नादगढ़ मोड़ के पास की है. 

इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी थाने के नादगढ़ गांव के बिन्दु रविदास और मुंशी रविदास के रूप में की गई है. जबकि जख्मी युवक सिरदला थाने शेरपुर गांव के सनोज कुमार के रूप में की गई है. 

परिजनों ने बताया कि गांव से तीन लोग बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा थे. जिसमें नादगढ़ मोड़ के समीप दो बाइक आपस में टकरा गई. जिसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.