नवादा : नदी में डूबने से एक युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: ILLU SINHA Updated Sat, 12 Oct 2019 02:45:47 PM IST

नवादा : नदी में डूबने से एक युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

NAWADA : इस वक़्त एक ताजा खबर सामने आ रही नवादा से जहां पंचाने नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की जान चली गई. हादसे के बाद से युवक के घर में मातम छाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


घटना जिले के नारदीगंज थाना इलाके की है. जहां डोहडा गांव में गायत्री युगल इंटर विद्यालय के पास यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान मसौढा गांव के रहने वाले संजय चौधरी के बेटे श्रवण कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने कई साथियों के साथ पंचाने नदी में नहा रहा था. तभी वह अचानक से गहरे पानी में जाने के कारन डूब गया. 


घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को बाहर निकाला. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया.