नवादा: मां के साथ खुरी नदी पुल को पार कर रहा था बालक, ठोकर लगने के बाद नदी में जा गिरा, तलाश में जुटे गोताखोर

नवादा: मां के साथ खुरी नदी पुल को पार कर रहा था बालक, ठोकर लगने के बाद नदी में जा गिरा, तलाश में जुटे गोताखोर

NAWADA: खुरी नदी पुल को पार करने के दौरान एक बालक नदीं में जा गिरा और नदी की तेज बहाव में बह गया। इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी। बच्चे की खोजबीन में गोताखोर को लगाया गया है। जिसकी खोजबीन जारी हैं। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 10 वर्षीय बालक जहानाबाद के बेलदरियाक गांव निवासी संजीत कुमार का बेटा है। बालक मां के साथ नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवचरण बिगहा गांव में अपने फुफा के घर जा रहा था। तभी बिगहा से बुधौल के रास्ते खुरी नदी पुल पर उसे ठेस लग गयी और वह नदी में जा गिरा। नदी में पानी के तेज बहाव के कारण बालक बह गया। जिसे देख मां फुटफुट कर रोने और चिल्लाने लगी। वह अपने बेटे को बचाने के लिए लोगों से मदद मांगने लगी।

घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर अंचलाधिकारी शिवशंकर राय और नगर थानाध्यक्ष नरोत्तम रुद्रा पहुंचे जिसके बाद बच्चे को नदी से बाहर निकालने के लिए स्थानीय तैराक को लगाया गया। फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है।