1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Sep 2021 03:07:17 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आधिकारिक तौर पर सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद से पंजाब के राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब मंत्रिमंडल गठन को लेकर सिद्धू नाराज चल रहे थे. सिद्धू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे की चिट्ठी भेजी है. अपने इस्तीफे के बाद सिद्धू ने कहा- 'पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि समझौता करने से इंसान का चरित्र खत्म होता है. मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा.'
आपको बता दें कि सिद्धू ने 18 जुलाई को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था. उनकी अगुवाई में पंजाब कांग्रेस में हुई बगावत के नतीजे के तौर पर 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद 20 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, उनके मंत्रिमंडल में अपनी राय को तरजीह न मिलने से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज बताए जा रहे थे. इसलिए आज उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को सौंप दिया है.