ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी BIHAR CRIME : देवर ने भाभी की निर्मम हत्या, पुलिस ने युवक को किया अरेस्ट; जानिए क्या थी वजह Bihar News: 90 दिनों में बिहार के रेलवे ट्रैक पर 100 से अधिक मौतें, यह रेल खंड रहा अव्वल Team India jersey Sponsor : एशिया कप में बिना स्पॉन्सर खेलने के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर अब दिखेगा यह नाम,जानिए कब तक है डील Bihar Crime News: बिहार में महिला का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका; परिजनों ने किया भारी बवाल

नेशनल इंजीनियर्स डे पर सड़क पर उतरे इंजीनियर्स, अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 02:11:13 PM IST

नेशनल इंजीनियर्स डे पर सड़क पर उतरे इंजीनियर्स, अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

- फ़ोटो

PATNA: आज राष्ट्रीय अभियंता दिवस है और आज के दिन जूनियर इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे हैं। आज सुबह से ही पटना में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश के बीच जूनियर इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर पटना की सड़कों पर लगातार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। 


इस दौरान कनीय अभियंता जेडीयू और बीजेपी कार्यालय भी गये लेकिन जब उनकी सुध किसी ने नहीं ली तब कार्यालय के बाहर वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान जूनियर इंजीनियरों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जब किसी ने उनकी सुध नहीं ली तब जूनियर इंजीनियर्स आरजेडी पार्टी दफ्तर पहुंच गये।


 राजद कार्यालय पहुंचते ही जूनियर इंजीनियरों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। नारेबाजी को सुनकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय से बाहर निकले और सभी कनीय अभियंताओं से बातचीत की। सभी कनीय अभियंताओं को उन्होंने पार्टी कार्यालय में बैठाया और उनकी मदद के लिए हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।  


गौरतलब है कि बीटीएससी ने 2019 में जूनियर इंजीनियर के 6400 पदों के लिए विज्ञापन निकाली थी। जनवरी 2021 में काउंसलिंग की गयी थी। जिसके बाद फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन की मांग जब अभ्यर्थियों ने की तो उन्हें बार-बार आश्वासन के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ। परीक्षा आयोजित किए ढाई साल हो गये लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया गया। 


आज नेशनल इंजीनियर्स डे है और आज के दिन कनीय अभियंता अपनी इस मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक इंजीनियर हैं वे इंजीनियर की बातों को सुनेंगे। लेकिन जब किसी ने इनकी सुध नहीं ली तब वे बारिश में भी पटना की सड़कों पर उतर गये और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। अब वे सरकार से शीघ्र रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।


इनका कहना है कि करीब दो साल से बीटीएससी जेई की बहाली लंबित है। प्रदर्शन कर रहे जूनियर अभियंताओं का कहना है कि अभियंता के राज में अभियंता बेरोजगार हैं। इसलिए वे सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं। सरकार से लंबित रिजल्ट को जारी करने की भी मांग जूनियर इंजीनियरों ने की है। 



जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बड़ी उम्मीद है कि वे युवा नेता हैं इसलिए युवाओं की इस समस्या को सरकार के समक्ष रखेंगे। उनकी समस्याओं को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदाबाबू ने भी सुना और यह आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को आरजेडी सरकार के समक्ष रखेगी।