BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल
1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Sep 2021 02:11:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आज राष्ट्रीय अभियंता दिवस है और आज के दिन जूनियर इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे हैं। आज सुबह से ही पटना में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार हो रही बारिश के बीच जूनियर इंजीनियरों ने अपनी मांगों को लेकर पटना की सड़कों पर लगातार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस दौरान कनीय अभियंता जेडीयू और बीजेपी कार्यालय भी गये लेकिन जब उनकी सुध किसी ने नहीं ली तब कार्यालय के बाहर वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान जूनियर इंजीनियरों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जब किसी ने उनकी सुध नहीं ली तब जूनियर इंजीनियर्स आरजेडी पार्टी दफ्तर पहुंच गये।
राजद कार्यालय पहुंचते ही जूनियर इंजीनियरों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। नारेबाजी को सुनकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय से बाहर निकले और सभी कनीय अभियंताओं से बातचीत की। सभी कनीय अभियंताओं को उन्होंने पार्टी कार्यालय में बैठाया और उनकी मदद के लिए हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि बीटीएससी ने 2019 में जूनियर इंजीनियर के 6400 पदों के लिए विज्ञापन निकाली थी। जनवरी 2021 में काउंसलिंग की गयी थी। जिसके बाद फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन की मांग जब अभ्यर्थियों ने की तो उन्हें बार-बार आश्वासन के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ। परीक्षा आयोजित किए ढाई साल हो गये लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया गया।
आज नेशनल इंजीनियर्स डे है और आज के दिन कनीय अभियंता अपनी इस मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतरे हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक इंजीनियर हैं वे इंजीनियर की बातों को सुनेंगे। लेकिन जब किसी ने इनकी सुध नहीं ली तब वे बारिश में भी पटना की सड़कों पर उतर गये और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। अब वे सरकार से शीघ्र रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
इनका कहना है कि करीब दो साल से बीटीएससी जेई की बहाली लंबित है। प्रदर्शन कर रहे जूनियर अभियंताओं का कहना है कि अभियंता के राज में अभियंता बेरोजगार हैं। इसलिए वे सरकार से नौकरी की मांग कर रहे हैं। सरकार से लंबित रिजल्ट को जारी करने की भी मांग जूनियर इंजीनियरों ने की है।
जूनियर इंजीनियरों का कहना है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बड़ी उम्मीद है कि वे युवा नेता हैं इसलिए युवाओं की इस समस्या को सरकार के समक्ष रखेंगे। उनकी समस्याओं को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदाबाबू ने भी सुना और यह आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को आरजेडी सरकार के समक्ष रखेगी।