नशे में टल्ली स्कूल डायरेक्टर ने पिस्टल और रायफल दिखाकर दी धमकी, बोला ... गलत करेगा तो खुद मरेगा

नशे में टल्ली स्कूल डायरेक्टर ने पिस्टल और रायफल दिखाकर दी धमकी, बोला ... गलत करेगा तो खुद मरेगा

PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब से जुड़े कोई भी कारोबार करने या शराब का सेवन करने पर सख्त पाबंदी है। लेकिन, इसके बावजूद आए दिन कहीं न कहीं से इस कानून की तोड़ने की बातें निकल कर सामने आती ही रहती है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके पटना सिटी का है। जहां नशे में धूत एक स्कूल के डायरेक्टर पिस्टल और रायफल लेकर लोगों को धमकी दे रहा है। अब इसका यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, पटना सिटी सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर पीके दर्शन का नशे में धुत होकर पिस्टल और रायफल लेकर लोगों को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो नशे में चूर है। एक हाथ में पिस्टल लिए हैं और हाथ में रायफल लेकर लोगों को बहस कर रहा है। इस दौरान वह यह कह रहा है कि जो गलत करेगा वो खुद मरेगा। जैसे को तैसा।


वहीं, विडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि, स्कूल के पास ही उनकी जमीन है। उसी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। स्कूल के डायरेक्टर  गांव के ही एक निवासी को।वो जमीन से हटने के लिए कहता है। उसका कहना है कि इस जमीन से उसका स्कूल जाने का रास्ता रुकता है। अब होली के दिन भी वो शराब पीकर आया। उसके एक हाथ में रायफल थी और दूसरे में पिस्टल आकर धमकी देने लगा। इतना ही वो पीड़ित की पत्नी के साथ भी गलत व्यवहार करने लगा। उठा ले जाने की धमकी भी दी। और समझाने पर मारने की धमकी देता रहा।


इसके बाद पीड़ित ने जब इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। तो भी उसकी अकड़ नहीं गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और पिस्टल और रायफल भी जब्त कर ली है। 

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी कई बार आरोपी पीके दर्शन शराब के नशे में हथियार लेकर स्थानीय लोगों को धमकी देता रहा है। लेकिन पुलिस की रियात के चलते उस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आए दिन आरोपी डायरेक्टर हथियार दिखाकर धमकाने की कोशिश करता है। इससे आक्रोशित लोगों ने इस बात की सूचना बाइपास थाने को दी।