SAHARSA NEWS: नशे के सौदागरों के खिलाफ सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब और कोरेक्स सिरप की खेप बरामद

SAHARSA NEWS: नशे के सौदागरों के खिलाफ सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब और कोरेक्स सिरप की खेप बरामद

SAHARSA: सहरसा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में विदेशी शराब और कोरेक्स सिरप को बरामद किया है। शराब तस्कारों के खिलाफ चलाये गये विशेष सर्च अभियान के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है। 

इसी क्रम में बनगाँव थाना के रात्री गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र अन्तंर्गत बनबद्धा टोला बॉसबिट्टी के पास कुछ शराब व्यवसायों के द्वारा अंग्रेजी शराब से लदा 01 ट्रक खाली किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन व त्वरित कार्यवाई करते हुए बनगाँव थाना द्वारा बनबद्धा टोला बॉस बिट्टी के पास जब पुलिस पहुंची तो पाया गया की एक ट्रक पक्की सड़क के किनारे खड़ी थी तथा उसके निकट 07-08 व्यक्ति खड़े थे। 


पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। सभी भाग रहे लोगो में से पुलिस टीम के द्वारा 01 व्यक्ति को पकड़ लिया गया। ट्रक की तलाशी लेने पर Royal Green whisky का 74 कार्टुन कुल मात्रा-666 ली० तथा White and Blue Premium whisky 11 कार्टून कुल मात्रा 99 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बनगाँव थाना कांड संख्या-131/24, दिनांक-23.09.24 धारा-30(ए)/41/47 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।


 उक्त कांड के फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब - 765 लीटर, ट्रक - 01, मोबाईल - 01, मोटरसाईकिल - 01 बरामद किया तथा जयप्रकाश, पिता - स्व० मसौदी लाल, सा० - शामली, थाना व जिला - शामली (उ०प्र०) को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में सलखुआ थाना एवं जिला आसुचना ईकाई की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफसिरफ बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 


दरअसल जिला आसुचना ईकाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सोनु कुमार, पे० - मन्नु यादव एवं मन्नु यादव पे० - विन्देश्वर प्रसाद यादव दोनों सा० - सलखुआ डिह वार्ड नं0 - 13, थाना - सलखुआ, जिला - सहरसा अपने घर से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफसिरफ का व्यपार करता है। प्राप्त सूचना के आधार पर सलखुआ थाना एवं जिला आसुचना ईकाई की संयुक्त टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम - सलखुआ डिह सोनु कुमार एवं मन्नु यादव के घर के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। 


उक्त पकड़ाये दोनों व्यक्तियों के घर की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 1445 पीस (144.500 लीटर) प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफसिरप बरामद किया गया। इस संबंध में सलखुआ थाना कांड संख्या - 219/24 दिनांक-22.09.24 धारा-30 (ए) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) दर्जकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। मौके से अवैध कोडिनयुक्त कफसिरफ -144.5 लीटर बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में भेज पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।