नशेड़ी पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Apr 2024 10:14:05 PM IST

नशेड़ी पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

- फ़ोटो

SUPAUL: सुपौल में एक महिला की हत्या कर दी गयी। मृतका के नशेड़ी पति पर गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना जदिया थाना क्षेत्र की है। जहां हनुमानगढ़ी के वार्ड 13 में हत्या का मामला सामने आया है। 


मृतका की पहचान 22 वर्षीय गुंजन कुमारी उर्फ भवानी के रूप में हुई है। मृतका के पिता दिनेश मेहता ने अपने दामाद परमानंद मेहता पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता का कहना है कि उसका दामाद नशेड़ी है। नशा नहीं करने की बात अक्सर उनकी बेटी किया करती थी लेकिन पति उसकी बात मानने को तैयार नहीं था। वह गुंजन की अक्सर पिटाई किया करता था। 


आज उन्हें यह सूचना मिली की बेटी की मौत हो गयी है। जिसके बाद वो बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसके गले और मुंह पर जख्म के निशान थे। बेटी की हत्या का आरोप नशेड़ी दामाद पर वो लगा रहे हैं. घटना के बाद पति और ससुरालवाले फरार हो गये हैं। पीड़ित पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। 


मृतका के पिता ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात दोहराई है। बताया जाता है कि मृतका दो बच्चों की मां थी। एक बेटे की उम्र 3 साल और दूसरा बेटा 9 माह का है। दोनों बच्चों के सिर से मां का साया उठ जाने से परिजन काफी सदमे में हैं।