PATNA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। नशे की हालत में लोग ऐसा कदम उठा रहे हैं जिसे जानकर लोग भी हैरान है। दरअसल शराब के नशे में धुत होकर लखीसराय के रहने वाले 25 वर्षीय गोविंद ने स्टील का दो चम्मच निगल लिया था। जिसके बाद से उसे लगातार पेट में दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी।
इन परेशानियों से वह काफी परेशान था। परिजन भी हैरान थे कि अचानक इसे क्या हो गया? परिजन गोविंद को लेकर पीएमसीएच पहुंचे जहां कुछ टेस्ट कराया गया तो पता चला की गोविंद के पेट में दो चम्मच है। पीएमसीएच से उसे आईजीएमएस रेफर कर दिया गया।
आईजीएमएस में डॉ. मनीष मंडल के नेतृत्व में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने दोनों चम्मच को पेट से बाहर निकाला। तीन घंटे की जटिल प्रक्रिया के बाद उसके पेट से दोनों चम्मच को इंडोस्कोपिक विधि से बिना किसी चीरफाड़ के सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।
डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि चार घंटे बाद गोविंद को खाने-पीने के लिए दिया गया। अब मरीज की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। उसे खाने-पीने में अब कोई परेशानी नहीं हो रही है। गोविंद की हालत सामान्य होता देख डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है। अस्पताल में लोग इस बात की चर्चा करने लगे कि नशा जो ना कराये..कैसे कोई एक नहीं बल्कि दो चम्मच निगल गया। गोविंद के इस कदम से लोग भी हैरान थे।