पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बेटे के चुनाव प्रचार के दौरान हो गए थे बेहोश

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बेटे के चुनाव प्रचार के दौरान हो गए थे बेहोश

PATNA: पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को कोरोना हो गया है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले ही वह बेटे के चुनाव प्रचार के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े थे. जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 

पटना एम्स में भर्ती

तबीयत खराब होने के बाद उनके जमुई में भर्ती कराया था. बाद में उन्हें पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में इलाज भर्ती कराया गया. इस दौरान जब उनकी कोरोना टेस्ट कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गया है.

बेटे का कर रहे थे प्रचार

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप जमुई विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार हैं. नरेंद्र सिंह उनके पक्ष में दो दिन पहले जनसंपर्क कर रहे थे. शाम के लगभग साढ़े सात बजे वे जनसंपर्क के दौरान काली मंदिर में दर्शन करने गये. मंदिर परिसर में ही वे गिर गये और उनकी सांसें फूलने लगीं. नरेंद्र सिंह के साथ मौजूद लोग उन्हें लेकर जमुई सदर अस्पताल गये. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देख कर पटना रेफर कर दिया है. उनकी तबीयत जमुई के खैरा प्रखंड के टिहिया गांव खराब हुई.. टिहिया काली मंदिर परिसर में नरेंद्र सिंह अर्धबेहोशी की हालत में गिर पड़े. उनका पूरा शरीर पसीने से तरबतर था और सांसें अटक रही थीं. आनन फानन में उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए उन्हें ऑक्सीजन देना शुरू किया लेकिन नरेंद्र सिंह की हालत नहीं सुधरी. लिहाजा उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.