नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, कहा- PM मोदी नहीं होते तो अयोध्या में नहीं बनता राम मंदिर

नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, कहा- PM मोदी नहीं होते तो अयोध्या में नहीं बनता राम मंदिर

DESK: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। बात महाराष्ट्र की करे तो यहां 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच 5 चरणों में मतदान होगा। चार जून को नतीजे भी जारी हो जाएगे। तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गयी है। नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। 


राज ठाकरे पूरी तरह पीएम मोदी समर्थन में उतर आए हैं। उनके समर्थन में उन्होंने यह कहा है कि नरेंद्र मोदी यदि नहीं होते तो अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाता। कई दशकों से अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम ठप था लेकिन उस काम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। अगर वो नहीं होते तो कभी राम मंदिर नहीं बनता। 


राज ठाकरे ने कहा कि इसलिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए। देश की प्रगति में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये और कई योजनाएं बनाई। महाराष्ट्र के विकास के लिए भी उन्होंने खूब काम किया है। उन्होंने किसी भी राज्य के साथ कभी भेदभाव नहीं किया। मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि पहले स्थितियां कुछ और थी इसलिए उन्होंने मोदी सरकार का विरोध किया था। लेकिन जैसे-जैसे मोदी सरकार ने नई-नई योजनाओं पर काम करना शुरू किया उनके विचार ही बदल गए। 


बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले दिनों की थी। उनके ऐसा करने के बाद उनकी पार्टी के कई नेताओं ने मनसे से इस्तीफा दे दिया है।