नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया एलान

नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया एलान

DELHI: भारत के मशहूर कारोबारी और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राज्सभा के लिए मनोनीत किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति का मनोनयन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए इसका एलान किया है।


प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी का राज्यसभा में नामांकन किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।"


बता दें कि सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ-साथ एक शिक्षिका और लेखिका भी हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। उनका जन्म 19 अगस्त 1950 को शिगांव में हुआ। उन्होंने इनंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति से साल 1978 में शादी की। उनकी एक बेटी अक्षरा मूर्ति हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं। सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।