नामांकन करने के बाद गंदे नाले में कूद गए चिराग के उम्मीदवार, जानिए क्यों किया ऐसा

1st Bihar Published by: Shahnawaz Updated Tue, 20 Oct 2020 10:02:01 PM IST

नामांकन करने के बाद गंदे नाले में कूद गए चिराग के उम्मीदवार, जानिए क्यों किया ऐसा

- फ़ोटो

MADHEPURA :  बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी और जेडीयू के बीच तल्खी तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश के ऊपर हमलावर हैं. वहीं, दूसरी ओर उनके उम्मीदवार भी बिहार सरकार के काम की आलोचना कर रहे हैं. ताजा मामला मधेपुरा जिले का है, जहां लोजपा उम्मीदवार ने गंदे नाले में कूदकर नीतीश सरकार के काम को आईना दिखाया.


मधेपुरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे साकार यादव नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गंदे नाले में कूद गए. इस दौरान नाले में खड़ा होकर ही उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज तक दशकों से मधेपुरा में कोई काम नहीं हुआ है. यह चीज लोगों को देखना चाहिए कि मैं नाले में कूदा हूँ. समझना चाहिए कि मैं किस तरीके से काम करूंगा.


लोजपा उम्मीदवार साकार यादव


एलजेपी उम्मीदवार ने आगे कहा कि यहां जब सीएम आते हैं तो पर्दा लगा दिया जाता है. लोगों का दुकान बंद कर दिया जाता है. मीडिया से छुपाया जाता है. उन्होंने कहा कि सहरसा से लेकर मधेपुरा तक के लिए हाइवे को लेकर एक साल से संघर्ष कर रहा हूं. कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हक से वह वोट की अपील कर रहा हूं.