PATNA : कोरोना संकट के इस काल में लंबे समय तक बंद रहने के बाद अब पर्यटन भी धीरे-धीरे खुलने लगा है. एक बार फिर से बिहार राज्य पर्यटन निगम भी पर्यटक के लिए टूर पैकेज चालू करने जा रहा है.
कोरोना काल में लंबे समय से बंद रहे नालंदा, राजगीर, पावापुरी, गया और बोधगया के लिए पर्यटक टूर पैकेज को चालू करने का ऐलान किया गया है. 25 दिसंबर से टूर के लिए बुकिंग शुरू होगी और इसके लिए 600 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. टूर की शुरूआत 2 जनवरी से शुरू होगी. ये एक दिन का पैकेज है और टूर पटना से शुरू होकर वापस पटना में खत्म होगा.
टूर के लिए बस या ट्रैवलर होटल कौटिल्य विहार से रवाना होगी. यदि आप भी जाना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक दिन पहले बुकिंग कराना होगा. बस सुबह 7 बजे चलेगी और शाम में 8 बजे पटना आ जाएगी. पर्यटकों के लिए पिक अप और ड्राॅप प्वाइंट होटल कौटिल्य विहार ही रहेगा. पर्यटकों की संख्या 20 से कम होगी तो ट्रैवलर से भेजा जाएगा और 20 से अधिक की संख्या में होने पर पर्यटक को बस से ले जाया जाएगा.
सभी पर्यटक को कोरोना से जुड़े गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. विभाग की ओर से हर पर्यटक को सेनेटाइज किया जाएगा. बस में ड्राइवर और बस के स्टाफ के अलावा एक गाइड भी रहेगा जो पर्यटकों को स्थल की विशेष जानकारी देंगे.