नालंदा में युवक का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, इलाके में दहशत

नालंदा में युवक का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी, इलाके में दहशत

NALANDA : नालंदा में पटना से आए युवक को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने युवक की ताबड़तोड़ चार गोलियां मारकर हत्या कर दी. पुलिस नेशव को चंडी थाना इलाके ठाकुर स्थान गांव के समीप से बरामद किया है. मामले की जांच की जा रही है. 


दरअसल, मो. राजा नाम का युवक अपनी बहन शकीनाखातून के घर बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह पक्की तालाब आया हुआ था. शकीनाका कहना है कि उसके भाई को कुछ अनजान युवक इफ्तारकरने के बहाने बुलाकर ले गए. लेकिन काफी देर होने पर भी जब राजा नहीं लौटा तब शकीनाने उसे फोन किया. उस समय उसकी राजा से बात भी हुई लेकिन बाद में उसने फ़ोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद पुलिस के द्वारा उन्हें बॉडी मिलने की सूचना मिली. 


सूचना मिलने के बाद चंडी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह किसी दूसरे जगह हत्या करने के बाद बदमाशों ने बॉडी को यहां लाकर फेंक दिया है. हत्या किस वजह से की गई है इस बात का भी अबतक खुलासा नहीं हो सका है.