KHAGARIYA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल योजना में आये दिन घोटाले की खबरें सामने आती हैं. ताजा मामला खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत का है जहां नवनिर्मित पानी टंकी के उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त होने के बाद पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता कुंदन कुमार भार्गव के आवेदन पर निर्माण एजेंसी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इतना ही नहीं एजेंसी के निदेशक पर भी प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
लोगों ने अलौली में कार्यरत पीएचइडी के जूनियर इंजिनियर गुलाम नवी आजाद की सेवामुक्ति की अनुशंसा प्रमुख अभियंता से की है. पूरी जांच पड़ताल के बाद दोषी पाए गए सभी अफसरों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि अलौली के हरिपुर में टर्बोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब 40 लाख की लागत से नल-जल योजना के तहत टंकी का निर्माण कराया गया था लेकिन ट्रायल के पहले ही काम की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे.
अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत में नवनिर्मित पानी टंकी उद्घाटन से पहले ही गिर गयी. हरिपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में नवनिर्मित टंकी में पानी भरने का ट्रायल किया जा रहा था. इसी दौरान टंकी गिर गयी. टंकी गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. जेइ गुलाम नवी आजाद मौके पर पहुंचे और लीपापोती में जुट गये. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने निर्माण एजेंसी और एजेंसी के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी और जेई की सेवामुक्ति की अनुशंसा की.