CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में गड़बड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 3 पंचायत सचिव सस्पेंड

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sat, 25 Jan 2020 07:29:44 AM IST

CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में गड़बड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 3 पंचायत सचिव सस्पेंड

- फ़ोटो

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में गड़बड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले तीन पंचायत सचिव को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है. तीनों पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए प्रथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.


सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में रघुनाथपुर के पंचायत सचिव हीरामन राम, रामगढ़वा के पंचायत सचिव वकील अख्तर और जैतापुर के पंचायत सचिव मो. अब्बास को निलंबित किया गया है. साथ ही डीएम रमन कुमार ने इन पर प्रथमिकी दर्ज करने का निर्देश पंचायतीराज पदाधिकारी को दिया है. 


गड़बड़ी के इस मामले का खुलासा होने के बाद डीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. वहीं डीएम ने इस मामले में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को एक सप्ताह में पंचायत के मुखिया की भूमिका की जांच कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.