नक्सली संगठन और पोलित ब्यूरो के दो बड़े नेता अरेस्ट, निशानदेही पर कई जगह हो रही छापेमारी

 नक्सली संगठन और पोलित ब्यूरो के दो बड़े नेता अरेस्ट, निशानदेही पर कई जगह हो रही छापेमारी

GAYA : बैन नक्सली संगठन भाकपा, माओवादी के शीर्ष नेता सह पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव को बिहार एसटीएफ,गया पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अरेस्ट कर लिया है। इन दोनों माओवादिओं को गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद सीआरपीएफ की कोबरा टीम प्रमोद से पूछताछ कर रही है। 


दरअसल, बिहार एसटीएफ को यह सुचना मिली थी कि माओवादी के शीर्ष नेता टिकारी थाना क्षेत्र में कहीं छुपे हैं। जिसके बाद बिहार एसटीएफ,गया पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर इनको अरेस्ट कर लिया। इसके बाद अब इनकी निशानदेही पर नक्सली संगठन से जुड़े अन्य सहयोगियों और हथियारों का पता लगाने के लिए गया जिले के इमामगंज, बांकेबाजार और डुमरिया थाना क्षेत्र में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 


वहीं, इसको लेकर गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि विगत दिनों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं अनिल यादव टिकारी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा एक विशेष टीम  का गठन किया गया, जिसके बाद  कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्रा और अनिल यादव  गिरफ्तार किया गया।


आपको बताते चलें कि, दोनों गिरफ्तार नक्सली कई कांडों के वांछित आरोपित है तथा उक्त दोनों नक्सली के विरुद्ध कांड दर्ज करते हुये अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।