ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

नयी सरकार बनने के बाद आयोग में पहली नियुक्ति में नीतीश की ही चली: JDU और RJD नेताओं का एडजस्टमेंट, कांग्रेस कहीं नहीं

1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Sep 2022 08:00:00 PM IST

नयी सरकार बनने के बाद आयोग में पहली नियुक्ति में नीतीश की ही चली: JDU और RJD नेताओं का एडजस्टमेंट, कांग्रेस कहीं नहीं

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में नयी सरकार बनने के बाद आयोग औऱ बोर्ड-निगम में सत्ताधारी दलों के नेताओं का एडजस्टमेंट शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने आज पहले आयोग में अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति का एलान किया. इसमें नीतीश कुमार की ही चली. जेडीयू के जिम्मे अध्यक्ष पद आय़ा तो राजद के जिम्मे सदस्य का पद. सत्ता में साझीदार तीसरी पार्टी कांग्रेस के जिम्मे कुछ नहीं आया।


अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन

राज्य सरकार ने आज अनुसूचित जनजाति आय़ोग के पुनर्गठन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में शंभू कुमार सुमन को अनुसूचित जनजाति आय़ोग का अध्यक्ष औऱ स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को आयोग का सदस्य बनाया गया है. शंभू कुमार सुमन जेडीयू के नेता रहे हैं. उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव जेडीयू के टिकट पर कटिहार के मनिहारी विधानसभा सीट से लड़ा था लेकिन चुनाव हार गये थे. सरकार ने अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के तौर पर उनका एडजस्टमेंट कर दिया है।


वहीं आयोग की सदस्य बनायी गयीं स्वीटी सीमा हेम्ब्रम राजद की नेत्री रही हैं. वे 2015 में बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद की विधायक रह चुकी हैं. 2020 के चुनाव में उन्होंने फिर से राजद के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को अब अनुसूचित जनजाति आय़ोग का सदस्य बनाया गया है।


अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन में सबसे दिलचस्प बात ये है कि जेडीयू-राजद ने आपसी सहमति से इसका गठन कर लिया लेकिन कांग्रेस से औपचारिक बातचीत तक नहीं की गयी. कांग्रेस के नेताओं को तो आय़ोग के गठन की जानकारी तक नहीं थी।


उधर, सूत्रों की मानें तो राज्य में दूसरे आयोगों के साथ साथ बोर्ड-निगम में भी जल्द ही नियुक्ति की जायेगी. इस बाबत भी जेडीयू और राजद में अंडरस्टैंडिंग बन गयी है. जानकार बता रहे हैं कि कांग्रेस को इसमें शामिल करने की कोई प्लानिंग अब तक नहीं है।