नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद बिहार BJP में बड़ा बदलाव, हरीश द्विवेदी बने BJP प्रदेश प्रभारी, अनुपम हजार बनाए गये सह प्रभारी

नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद बिहार BJP में बड़ा बदलाव, हरीश द्विवेदी बने BJP प्रदेश प्रभारी, अनुपम हजार बनाए गये सह प्रभारी

PATNA: BJP की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन आज हो गया है। इसके साथ ही बिहार बीजेपी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हरीश द्विवेदी प्रदेश प्रभारी बनाए गये है तो वही अनुपम हजारा को सह प्रभारी का जिम्मा संभालेंगे। इससे पहले भूपेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश प्रभारी थे। 


बिहार विधानसभा चुनाव में BJP को मिली सफलता के बाद भूपेन्द्र यादव को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गयी थी। जिसके बाद बिहार को नए प्रभारी के मिलने की चर्चा लगातार हो रही थी और आज यह चर्चा सही साबित हुई। पार्टी आलाकमान ने सह प्रभारी हरीश द्विवेदी को प्रदेश प्रभारी का बनाया है वही अनुपम हजार को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 


हरीश द्विवेदी उत्तर प्रदेश के बस्ती संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की 12 रैलियों के प्रबंधन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वही अनुपम हजारा पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वे कभी सीएम ममता बनर्जी के खास रहे हैं। अनुपम हजारा बेलापुर से तृणमूल कांग्रेस से सांसद भी रह चुके हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में जाधवपुर से बीजेपी प्रत्याशी बनाये गये थे हालांकि इस सीट पर उन्हें जीत हासिल नहीं हुई।