RANCHI :रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मंगलवार को मिलने उनके बड़े बेटे तेज प्रताप पहुंचे. जहां दोनों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुलाकात हुई. इस दौरान लंबे समय बाद तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के साथ खाना खाया. बता दें करीब 3 महीने बाद पिता से मुलाकात करने पहुंचे थे.
तेजप्रताप दिन के 12 बजे रिम्स मिलने पहुंचे और करीब 4:30 बजे रिम्स से बाहर निकले. साढ़े चार घंटे तक हुई इस मुलाकात में तेजप्रताप यायव और लालू यादव के बीच कई बातें हुई. बिहार की राजनीति से लेकर तलाक और लालू यादव के स्वास्थ्य के मामले पर भी बात हुई.पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव भावुक दिखाई दिए.
पिता से मिलकर बाहर आने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि पिता की तबीयत ठीक नहीं है. चेहरा गिरा हुआ है, शुगर भी बढ़ा हुआ ह. उनके साथ लगातार ही समस्या चल रही है. उनका उचित इलाज करवाना जरूरी है. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने राज्य सरकार से लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की मांग की.