नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, जारी रहेगी आंधी के साथ बारिश

नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, जारी रहेगी आंधी के साथ बारिश

PATNA : पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में आए बदलाव का दौर आज भी जारी रहेगा मौसम विभाग में आज भी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है पटना के साथ-साथ गया नालंदा बेगूसराय मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में आने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है


इसके साथ ही मौसम विभाग में कई जगह पर वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है पटना में गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार तक तेज बारिश हुई है इस दौरान तकरीबन 40 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली है आज राजधानी पटना में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है


बिहार के लिए मौसम विभाग में सितंबर के आखिरी तक के बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से चलने वाली निम्न हवा का दबाव का क्षेत्र बिहार उत्तर प्रदेश होते हुए हिमालय के तराई वाले इलाके तक जा रहा है जिस कारण बिहार झारखंड उड़ीसा उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ तक साइक्लोनिक सर्किल बन चुका है इसी कारण इस इलाके में लगातार बारिश हो रही है सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया