1st Bihar Published by: Ajay Rai Updated Fri, 16 Oct 2020 02:47:54 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत वीरपुर गांव के आहार में एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर जांच किया तो गांव के ही एक युवती के रूप में मृतका की पहचान हुई.
मृतका के पिता के मुताबिक युवती को किसी एक युवक से प्रेम था, जिससे वे शादी करना चाह रही थी. लेकिन, घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. जिसके बाद युवती ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.
मृतका के पिता के मुताबिक 5 दिन पूर्व युवती घर से लापता हुई थी. काफी खोजबीन के बाद भी युवती कहीं नहीं मिली तो हार कर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. लेकिन आज दोपहर में युवती का शव गांव के पास ही नहर से बरामद किया गया. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.