पटना में जल जमाव को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव की हुई छुट्टी, बुडको के एमडी पर भी गिरी गाज

पटना में जल जमाव को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव की हुई छुट्टी, बुडको के एमडी पर भी गिरी गाज

PATNA: पटना में जल जमाव को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की छुट्टी कर दी है. नगर विकास विभाग के प्रधान  सचिव चैतन्य प्रसाद का तबादला करते हुए सरकार ने उन्हें साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का प्रधान सचिव बना दिया है. बुडको के एमडी पर भी गाज गिरी है. बुडको के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटा दिया गया है.  इनकी जगह पर सीएम सचिवालय के सचिव चंद्रशेखर सिंह को अगले आदेश तक बुडको का एमडी बनाया गया है. बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी डॉ दीपक प्रसाद का तबादला करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रधान सचिव के पद पर भेजा गया है.

प्रदीप कुमार झा को पीआरडी का डायरेक्टर बनाया गया है. जबकि संजय अग्रवाल को पटना के कमिश्नर का प्रभार दिया गया है. पटना के कमिश्नर आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि उन्हें पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एमडी का भी प्रभार दिया गया है.