नगर विकास में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, तैयारी में जुटा विभाग

नगर विकास में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, तैयारी में जुटा विभाग

PATNA : राज्य सरकार द्वारा 117 नए शहरी निकायों के गठन को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद अब बिहार में शहरीकरण को बढ़ावा देने की कवायद शुरू हो गई है. राज्य के शहरी निकायों में करीब साढ़े 5 हजार पदों पर नई बहाली की तैयारी हो रही है. 

इसके लिए विभाग में तैयारी में जुट गया है. नए निकायों के लिए स्टाफ का खाका भी तैयार किया गया है. कलर्क से लेकर इंजीनियर तक की बहाली की जरुरत हैं.  अभी तक शहरी निकायों की संख्या राज्य में 142 थी, मगर अब नए निकायों को मंजूरी के बाद यह संख्या बढ़कर 259 हो गई है. जिसके गठन की प्रक्रिया चल रही है. 

विभाग की कोशिश है कि शहरी निकायों को पर्याप्त स्टाफ दिया जाए ताकि वहां सुगमता से काम हो सके. निकायों के लिए स्टाफ का खाका  नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतें  के हिसाब से किया जा रहा है. नए नगर निगमों में कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, अपर और लोअर डिवीजन क्लर्क के अलावा स्वच्छता, स्वास्थ्य, वेटरनरी, इलेक्ट्रिकल से जुड़े पदों पर तैनाती होनी है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संविदा पर बहाल किए जाएंगे.