नाई निकला कोरोना पॉजिटिव, 70 लोगों ने कराई थी शेविंग

नाई निकला कोरोना पॉजिटिव, 70 लोगों ने कराई थी शेविंग

JAMSHEDPUR :रेड जोन से आए एक शख्स को होम क्वारंटाइन के दौरान घर जाकर शेविंग करना एक नाई को महंगा पड़ गया. उस शख्स में संक्रमण की पुष्टी होने के बाद नाई की भी जांच कराई गई थी और वह भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. नाई ने प्रशासन को बताया कि उसने 70 लोगों की शेविंग की है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन तोड़ने वाले शख्स और घर जाकर शेविंग करने वाले नाई पर मामला दर्ज कर लिया है. 

मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा इलाके की है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स दो जून को दिल्ली से इलाज कराकर घर लौटा था. जिसके बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन उसने इसका पालन नहीं किया और घर में ही दाढ़ी बनाने के लिए नाई को बुला लिया, नाई ने भी यह जानते हुए घर जाकर दाढ़ी बनाई कि वह व्यक्ति बाहर से आया है.

कुछ ही दिनों बाद तबियत बिगड़ने पर उस शख्स का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद नाई का भी सैंपल लिया गया, जिसमें वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से बागबेड़ा के सीपी टोला और प्रधान टोला में खलबली मच गई है. नाई के कॉन्टैक्ट में आए 14 लोगों की पहचान कर  क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. बाकी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.