नदी में नहाने के दौरान 13 साल के बच्चे की मौत, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

नदी में नहाने के दौरान 13 साल के बच्चे की मौत,  काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

JAMUI: बालू निकालने के लिए सतगामा नदी में जेसीबी से 20 फीट गहरे गड्ढे की खुदाई की गयी थी। जिसमें नहाने के दौरान 13 साल का बालक डूब गया और उसकी मौत हो गयी। कई घंटे बाद बच्चे की लाश पानी से बाहर निकाली गई। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


जमुई जिले के सतगामा नदी नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चा अपने दोस्तों के साथ सतगामा नदी घाट नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान ही बच्चे गहरे पानी में डूब गया जिस जगह बच्चा डूबा वहां करीब 20 फीट की गहराई बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी मुन्ना वर्णवाल के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। आदित्य को डूबते दोस्तों ने देखा तो इसकी सूचना नदी घाट के बगल के कुछ स्थानीय लोगों को दी। सूचना मिलते ही लोगों ने नदी में डूबते बच्चे को कई घंटों तक खोजने का प्रयास किया। करीब 2 से 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे को बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चे के पिता जमुई में मोटरसाइकिल के पार्ट्स की दुकान चलाते हैं और उनके दो बच्चे हैं आदित्य छोटा लड़का था। घटना के बारे में बच्चे के पिता मुन्ना बर्णवाल ने बताया कि घर के सभी लोग बेटी की डिलीवरी में अस्पताल गए हुए थे। घर में कोई नहीं था। तभी आदित्य अपने दोस्तों के साथ साइकिल से नदी नहाने सतगामा नदी घाट चला गया था। जहां डूबने से आदित्य की मौत हो गई। 


मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी फोन पर मिली। मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि सतगामा नदी घाट के संचालक के द्वारा नदी में दर्जनों जगह बालू उठाव करने के लिए जेसीबी और पोकलेन से 15 से 20 फीट गड्ढा किया गया है और इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जो हमेशा हादसे को निमंत्रण देता है। परिजनों ने पुलिस से बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।