नाबालिग पर तराजू बटखारा चोरी करने का आरोप, पहले पीटा फिर उठक-बैठक कराया.. इससे भी मन नहीं भरा तो थूक चटवाया

नाबालिग पर तराजू बटखारा चोरी करने का आरोप, पहले पीटा फिर उठक-बैठक कराया.. इससे भी मन नहीं भरा तो थूक चटवाया

MUZAFFAPUR: मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग बच्चे को पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनायी। नाबालिक पर तराजू बटखारा चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो उठक-बैठक कराने लगे फिर भीड़ के सामने नाबालिग से थूक चटवाया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस सजा को गलत ठहरा रहे हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


मामला मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के चंगेल पंचायत अंतर्गत धोबौली का है जहां दबंगो ने एक नाबालिग बच्चे को इस कदर पीटा की उसके जख्म को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इसे देख आप भी कहेंगे कि क्या कोई इस कदर किसी बच्चे की पिटाई करता है। दरअसल तराजू पटखारा की चोरी का आरोप इस नाबालिग बच्चे पर लोगों ने लगाया। 


तराजू बटखारा चुराने की तालिबानी सजा भी मुकर्र कर दी गयी। पहले तो इस नाबालिग को लोगों ने जमकर पीटा जब इससे भी मन नहीं भरा तो उठक बैठक कराने लगे। इस दौरान नाबालिग बच्चा छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी बात एक ना सुनी। फिर लोगों ने भरी पंचायत में थूक भी चटवाया। नाबालिग के साथ इस तरह की हरकत कही से सही नहीं है यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।