1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Wed, 02 Dec 2020 09:13:29 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. सीएम के निर्देश के बावजूद भी लॉ एंड आर्डर की बिगड़ी हुई स्थिति सुधर नहीं रही हैं लेकिन पुलिसवालों के नए-नए कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. इस बार मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी आईपीएस अफसर जयंतकांत की एक कॉल रिकार्डिंग सामने आई है, जिसमें वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक नेता को खूब गाली दे रहे हैं.
मामला मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां मुजफ्फरपुर जिले के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के युवा जिला प्रभारी मुकेश कुमार पाठक को वहां के एसएसपी जयंतकांत ने इसलिए खूब गाली दी क्योंकि मुकेश ने उन्हें जिले में जाम की समस्या को लेकर कॉल किया था. जिले के सीनियर पुलिस अफसर के ऐसे बर्ताव को लेकर हम नेता ने कार्रवाई की मांग की है. मुकेश पाठक ने पार्टी के आलाधिकारियों को अपने साथ हुई इस बेइज्जती की सूचना दी है.
दरअसल पिछले महीने ही युवा जिला प्रभारी मुकेश कुमार पाठक ने मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत को जिले में जाम की समस्या को लेकर एक आवेदन दिया था. इस आवेदन की प्रतिलिप को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को भी भेजा था.
इस पत्र में मुकेश ने साफ़ तौर पर लिखा था कि शहर में सड़क जाम की स्थिति पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से होती है. टावर चौक और जीरो माइल और जीरो माइल से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी जाम से ग्रसित है. मुकेश ने नो एंट्री में बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने, एनएच पर किसी भी गाड़ी को खड़ा करने पर रोक लगाने, अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक पुलिस को एक्टिव करने की बात कही थी.
लेकिन बुधवार को एक बार फिर से जाम में फंसने के कारण मुकेश ने एसएसपी को फोन लगा दिया और इस बात से नाराज एसएसपी ने उन्हें फोन पर ही खूब गाली दी. एसएसपी जयंतकांत के ऊपर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकेश ने एक कॉल रिकार्डिंग मीडिया को दी है. जिसमें गालीगलौज किया अजा रहा है. इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा क़ जो मैंने कहा है, वह रिकार्डिंग में है. सुन लीजिये.