1st Bihar Published by: Updated Wed, 16 Dec 2020 07:22:07 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों के बीच पुलिस का भय खत्म हो गया है. एक चोर को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. यह घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के साडा डंबर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस शातिर चोर अर्जुन राय को पकड़ने गई थी. इस दौरान मोतीपुर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. अर्जुन के परिजन व ग्रामीणों ने एक चौकीदार को पकड़कर घर में बंद कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई भी की. यही नहीं पुलिसकर्मियों का राइफल छिनने और पुलिस की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास भी किया गया.
थानेदार समेत 9 पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में थानेदार अनिल कुमार समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने भी जवाब में लाठीचार्ज किया है. इसमें कुछ लोग घायल हुए है. किसी तरह से पुलिस ने चोर अर्जुन को चोरी की बाइक, मोबाइल, एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावे पुलिस पर हमला करने के आरोप में 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि यह पहली बार मुजफ्फरपुर में नहीं हुआ है. यहां की जब भी पुलिस छापेमारी करने जाती है लोग हमला बोल देते है. पुलिस का थोड़ा सा भी डर नहीं है.