1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Dec 2020 07:47:23 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इसमें नाबालिग लड़की को भी बहाला फुसलाकर धंधा कराया जा रहा है. इसकी जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी. यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में हुई है.
कई लोग मिले आपत्तिजनक स्थिति में
छापेमारी के बारे में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. जब पुलिस ने छापेमारी की तो कमरे से 3 लड़कियां और तीन पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना को गिरफ्तार किया है. सरगना का नाम रोशन बताया जा रहा है. यह पूर्णिया का रहने वाला है. यह नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल कराता था. पुलिस ने छापेमारी कर एक पूर्णिया की नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने मुक्त कराया है.