MUZAFFARPUR : बीती रात मोबाइल कारोबारी की हत्या के बाद मुजफ्फरपुर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर आदर्श टाउन थाने का घेराव किया है. सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने पुलिस से हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इसे रोक पाने में विफल हो जा रही है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बीती रात मोबाइल कारोबारी अभिषेक की हत्या गोली मारकर कर दी थी और साथ ही साथ 70 हजार भी लूट लिए थे.
अभिषेक अपने बड़े भाई आदित्य के साथ बाइक से मोतीझील के अप्सरा कॉन्प्लेक्स में अपनी दुकान बंद करने के बाद सिकंदरपुर गया था और वहां से ट्रांसपोर्ट ऑफिस में कोरियर लगा कर घर लौट रहा था. मोतीझील के पांडे गली में व्यवसायियों का घर है. आदित्य बाइक चला रहे थे. जहां पहले से गली में इंतजार कर रहे अपराधियों ने दोनों भाइयों को घेर कर रुपए छीनने का प्रयास किया. जब अभिषेक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्तौल सिर में सटाकर गोली मार दी इसके बाद अपराधी अभिषेक के भाई के आंख में मिर्च पाउडर डाल कर वहां से चलते बने.
जहां यह घटना हुई वहां से थाने की दूरी महज 500 मीटर है. अपराधी इस पूरी वारदात को अंजाम देकर भीड़भाड़ वाले मोतीझील ओवरब्रिज की तरफ निकल गए.