MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. हत्या, लूट जैसी घटनाएं यहां अब आम हो गईं हैं. ताजा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां हथियारबंद अपराधियों ने थाना से थोड़ी ही दूर पर एक निजी कुरियर कंपनी के ऑफिस में 14 लाख की लूट को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि चार अपराधी कुरियर कंपनी के ऑफिस में घुस गए और हथियार भिड़ाकर कर्मचारियों से करीब 14 लाख की लूटपाट की. इसके बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए. कर्मचारियों ने जब मामले कि जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
घटना की जानकारी देते हुए नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि एक निजी कुरियर कंपनी के ऑफिस में कुछ हथियारबंद अपराधियों ने 14 लाख की लूट को अंजाम दिया है. मामले की जांच की जा रही है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.