1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Tue, 30 Mar 2021 03:59:37 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया है। घटना जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के तुर्की ओपी के तारसन की है। जहां दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि हथियार के साथ लोगों ने गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया।
घटना की सूचना के बाद कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी जयंतकात, डीएसपी पश्चिमी इमरान मसूद, एसडीएम पश्चिमी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई। मौके से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है हालांकि पुलिस गांव में कैंप कर रही है।