मुजफ्फरपुर में बाइक पर 5 लोग को सवार देखकर दारोगा ने जोड़ लिए हाथ, फोटो हुआ वायरल

मुजफ्फरपुर में बाइक पर 5 लोग को सवार देखकर दारोगा ने जोड़ लिए हाथ, फोटो हुआ वायरल

MUZAFFARPUR: हर रोज सड़क हादसे से हो रही मौत को देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा तरह-तरह के नियम कानून लगाए जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग ट्रैफिक रूल के साथ खिलवाड़ करने से थोड़ा सा भी नहीं हिचकते दिखाई दे रहे हैं. 

कभी-कभी तो उनकी इस हरकत को देखकर पुलिस अधिकारी भी इनके सामने नतमस्तक होते हुए हाथ जोड़ लेते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है. जहां एक बाइक पर पांच लोग को सवार देखकर थानाध्यक्ष ने भी हाथ जोड़ लिया. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसके बाद इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है. 

एक बाइक पर दो शख्स तीन बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. एक बच्चा टंकी पर बैठा था तो वहीं दो बच्चों को दोनों शख्स के बीच में बैठाया गया था. तभी वाहन चेक कर रहे थानाध्यक्ष की नजर पर बाइक सवार पर पड़ी तो उसने बाइक रुकवाया और बाइक सवार को हाथ जोड़कर समझाने लगे. जिसके बाद बाइक सवार ने दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही.