ट्रेन के आगे कूदकर दंपत्ति ने किया सुसाइड, टॉस करके बेटे को मरने से बचाया

ट्रेन के आगे कूदकर दंपत्ति ने किया सुसाइड, टॉस करके बेटे को मरने से बचाया

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद के कारण एक दंपत्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. लेकिन टॉस के बहाने अपने बेटे को जिंदगी दे दी. 

मामला मुजफ्फरपुर में मिश्रोलिया गांव के 76 बी रेलवे गुमटी के पास की है. जहां एक दंपत्ति के सुसाइड करने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान चंदनपट्टी गांव के 36 साल के दीपक कुमार साह और उसकी पत्नी रिंकू देवी के रुप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के भाई ने बताया कि दीपक लंबे समय से मुंबई में पान की दुकान चलाता था. लॉक डाउन के दौरान वह मुंबई से गांव आ गया था. उसके बाद वह फिर मुंबई नहीं गया. पैसे की तंगी को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार लड़ाई होते रहती थी. वहीं मृतका की मां ने परिवाक के अन्य सदस्यों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.  

मौके पर रहे मृतक के 12 साल के बेटे ने बताया कि उसके मां-पापा के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. मंगलवार को भी दोनों के बीच लड़ाई हुई और दोनों मारपीट करने लगे. जिसके बाद मैं अपना होमवर्क करने लगा. इसके बाद दोनों बाहर जाने लगे और मुझे भी साथ ले गए.  पटरी के पास पहुंच कर दोनों ने टॉस किया और आपस में बात की. पहले तो दोनों ने बोला कि ये भी साथ मर जाएगा तो ठीक है, अकेला जिंदा रहकर क्या करेगा. लेकिन टॉस के बाद मां ने कहा कि ये बच गया. उसके बाद पापा ने तीस रुपये दिए और कहा कि बेटा जाओ तुम जीओ अभी, इस पैसे से कुछ खा लेना. उधर से ट्रेन आ रही थी. पहले पापा और फिर मम्मी ट्रेन के आगे कूद गई. मैं डर से रोते हुए घर आ गया.