बहन की शादी में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए कर रहा था फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Sat, 12 Dec 2020 07:26:26 AM IST

बहन की शादी में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए कर रहा था फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

 MUZAFFARPUR: बहन की शादी में बार बालाओं के साथ डांस करते हुए शख्स स्टेज से फायरिंग कर रहा था, लेकिन उसकी ये हरकत महंगी पड़ गई. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट का है.

इसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक खुलेआम स्टेज पर भोजपुरी अश्लील गाने पर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है और फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है. अमित कुमार नाम का युवक अपनी बहन की शादी में हो रहे बार बालाओं के डांस के दौरान स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ ना सिर्फ ठुमका लगाते नजर आया बल्कि हाथ में पिस्टल लेकर कई बार फायरिंग करते भी वीडियो में दिखा.


वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि बिहार में शादी में फायरिंग करना शान की बात हो गई है. रोक के बाद भी इस तरह की घटनाएं रोज सामने आ रही है. इस दौरान गोली लगने से अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.