MUZAFFARPUR: बिहार में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक बार फिर गाज गिरी है. लंबित केस के निष्पादन में लापरवाही करने के आरोप में एक दारोगा और सात जमादारों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है. सभी नगर थाना में तैनात हैं.
दारोगा पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश
यह कार्रवाई सिटा एसपी ने की है. सभी पर आरोप है कि काम में लापरवाही कर रहे थे. इसके अलावे नगर थाने के ही दारोगा सुनील कुमार पंडित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है. एक तरफ एक्शन हुआ तो दूसी तरह थाना में बेहतर काम करने वाले और केस निष्पादन करने को लेकर एसपी ने पांच दारोगा को सम्मानित किया.
3 दारोगा और 19 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
16 दिसंबर को भी लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी. इसमें 3 दारोगा और एक जमादार को काम में लापरवाही करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था. दारोगा और जमादार के अलावे 19 अन्य पुलिसकर्मियों के उपर भी काम में लापरवाही को लेकर विभागीय कार्रवाई हुई थी. यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर एसएसपी ने की थी.