1st Bihar Published by: Updated Tue, 18 Feb 2020 03:21:54 PM IST
- फ़ोटो
MUZFFARPUR: इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 10 लाख रुपए लूट लिया है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी सरैया के ब्लॉक रोड में स्थिति उत्कर्ष फाइनेंस के ऑफिस में पहुंचे और इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची हैं और कंपनी के कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है.
सोमवार को करीब 13 लाख रुपए की हुई थी लूट
मुजफ्फरपुर में लूट की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को भी अपराधियों ने मोतीपुर बाजार स्थिति बैंक ऑफ इंडिया 12.88 लाख रुपये लूट लिए थे. अपराधियों ने हथियार दिखाकर मैनेजर समेत आधा दर्जन बैंककर्मियों और ग्राहक को बंधक बना लिया था और इस घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले भी इस जिले में अपराधी कई बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.