DELHI : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के महापापियों को आज सजा नहीं सुनाई जाएगी. आज साकेत के स्थित पॉक्सो कोर्ट में होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि वकीलों के चल रहे हड़ताल के कारण सुनवाई को टाल दिया गया है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के महापापी ब्रजेश ठाकुर सहित सभी 21 आरोपियों को आज सजा सुनाई जानी थी लेकिन वकीलों के हड़ताल के कारण आज इसे टाल दिया गया है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में कुल 21 आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और अपराधिक साजिश के गंभीर आरोप लगे हैं. इस मामले का खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट में हुआ था. TISS ने बिहार में चल रहे हैं शेल्टर होम को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें यह खुलासा हुआ कि बालिका गृह में रह रही बच्चियों का साथ यौन शोषण किया जा रहा है. मई 2018 में TISS की रिपोर्ट के आधार पर बाल संरक्षण इकाई ने पुलिस कंप्लेंन दर्ज कराई थी.