मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर की पिस्टल चोरी होने की अजब कहानी: पहले दर्ज करायी FIR फिर कहा मिल गया हथियार, पुलिस भी है हैरान

मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर की पिस्टल चोरी होने की अजब कहानी: पहले दर्ज करायी FIR फिर कहा मिल गया हथियार, पुलिस भी है हैरान

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला के पिस्टल चोरी होने की अजीबो-गरीब कहानी से पुलिस हैरान है. डिप्टी मेयर ने पहले अपनी कार से लाइसेंसी पिस्टल चोरी होने की एफआईआर दर्ज करा दी. फिर कहा कि पिस्टल मिल गयी है. पुलिस को चोरी का कोई सबूत नहीं मिल रहा है. लिहाजा कई तरह के सवाल खड़े हो गये हैं.


दरअसल मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने मंगलवार को सदर थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी कि उनकी लाइसेंसी पिस्टल समेत बैग कार से उड़ा ली गयी. मोबिल गिरने का झांसा देकर चोरों ने उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया. एफआईआर के मुताबिक, घटना दिन के 11 बजे हुई. मानमर्दन शुक्ला अपनी गाड़ी से शहर के बीबीगंज स्थित अपने व्यवसायिक ऑफिस से घर वापस लौट रहे थे. गोबरसही के पास पीछे से एक बाइक सवार उनकी गाड़ी के पास आया और कहा कि उनकी कार से मोबिल गिर रहा है. 


डिप्टी मेयर ने अपने एफआईआर में कहा कि युवक ने जब मोबिल गिरने की बात कही तो वे औऱ उनका चालक नीचे उतर कर कार के पीछे गये. वहां देखा तो पाया कि गाड़ी से मोबिल नहीं गिर रहा था. जब में वापस अपनी कार में आये तो देखा कि पीछे की सीट पर रखा उनका बैग गायब है. बैग में कुछ रूपये के साथ साथ लाइसेंसी पिस्टल भी रखा था. युवक ने सारा सामान उड़ा लिया. 


पुलिस कर रही सवाल

अब डिप्टी मेयर अपने लोगों को बता रहे हैं कि एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी पिस्टल मिल गयी है. लेकिन पुलिस को पूरे मामले पर शक है. सदर थाने के थानेदार सत्येंद्र मिश्र ने मीडिया को बताया कि अगर चोरी की एफआईआर के बाद पिस्टल मिल गया है तो इसे थाने पेश करना होता है. लेकिन डिप्टी मेयर ने अब तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है कि पिस्टल मिल गयी है


थानेदार ने बताया कि पिस्टल चोरी की एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा है लेकिन बैग लेकर भागने वाला कहीं नहीं मिला. जाहिर है पुलिस को पूरे मामले पर शक है. वहीं, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला कह रहे हैं कि उनकी पिस्टल उन्हें बीबीगंज स्थित अपने ऑफिस के पीछे से मिली है. चूंकि पिस्टल चोरी की एफआईआर उनके करीबी मनोज ने दर्ज कराई थी और वह शहर से बाहर धनबाद गया है इसलिए पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी है. मनोज के वापस लौटने पर पुलिस को सूचना दी जायेगी.