बक्सर में महिला का मर्डर, धान के खेत में मिला शव

1st Bihar Published by: Ajay RaI Updated Wed, 30 Sep 2020 08:31:42 AM IST

बक्सर में महिला का मर्डर, धान के खेत में मिला शव

- फ़ोटो

BUXAR : कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के  ढाकाइच गांव के बधार में  एक महिला का शव  मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला की पहचान  गांव के ही बबिता देवी पति झुन्कुन कमकर के रूप में की गई. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या की गई है और फिर अपराधियों ने शव को धान के खेत में फेंक दिया. वारदात को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. 

बुधवार की सुबह जब ग्रामीण बधार में गए तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औऱ  मामले की जांच में जुट गई. डुमराव डीएसपी के के सिंह ने बताया कि महिला की चाकू गोदकर हत्या की गई है. हत्या किन कारणों से किया गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. जो भी अपराधी होंगे उसको जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.