JAMUI : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत नजारी पंचायत में थाना परिसर के बगल में अवस्थित श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति के द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समिति ने सरकार के गाइडलाइन अनुसार लक्ष्मीपुर में कोविड-19 के मानकों को शत प्रतिशत लागू करते हुए बड़ी सादगी के साथ पूजा अर्चना की. वहीं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शमशेर कुमार,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सत्यार्थी एवं अन्य संबंधित सदस्यों ने मिलकर सोमवार 26 अक्टूबर को दिन के माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन लक्ष्मीपुर के तालाब में किया गया.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. किसी ने हल्ला किया कि कोई व्यक्ति पानी में डूब गया है और लोगों के द्वारा बांस बल्ला के सहारे उसे पानी से निकाला गया,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई थी.
मृतक की पहचान 36 वर्षीय अशोक कुमार साह पिता स्व0 कृष्णा साह नजारी लक्ष्मीपुर के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को जब सूचना मिली तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जहां लोगों में खुशी का माहौल था वहां गम का माहौल हो गया. देखते ही देखते पूरा गांव गमगीन हो गया. लोगों में अफरा तफरी मच गई. मौके पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने पहुंच कर निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया.