बाइक सवार अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी बैक टू बैक गोली, सकते में पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Oct 2019 10:32:34 AM IST

बाइक सवार अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी बैक टू बैक गोली, सकते में पुलिस

- फ़ोटो

SAHARSA : डीजीपी के क्राइम कंट्रोल की कवायद को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी सूबे में लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सहरसा के बैजनाथपुर के पटेल चौक की है, जहां अपराधियों ने प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी है. 


बताया जाता है कि प्रोफेसर अशोक कुमार महतो हर रोज की तरह पटेल चौक पर पान खाने गये थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने प्रोफेसर को बैक टू बैक कई गोली मारी और मौके से फरार हो गए.  


घायल प्रोफेसर को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि बैजनाथपुर ओपीध्यक्ष के आवास से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.