सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने 8 साल के बच्चे को मारी गोली, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Nov 2019 10:49:00 AM IST

सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने 8 साल के बच्चे को मारी गोली, मौके पर मौत

- फ़ोटो

SAHARSA: जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सोनवर्षा राज थाना इलाके के रखौता गांव की है.

जहां अपराधियों ने आठ साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रखौता गांव निवासी विद्यानंद और महानंद यादव के बीच कई सालों से भूमी विवाद चल रहा था. शनिवार की रात सत्यम अपने दादा विद्यानंद के साथ दरवाजे के बाहर सो रहा था. देर रात हथियार से लैस अपराधी मौके पर आए और सोये अवस्था में विद्यानंद यादव पर गोलियां बरसा दी जो उनके पास सोये 8 साल के पोते सत्यम कुमार को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पिता ने गांव के ही महानंद यादव, अनोज यादव, सनोज यादव समेत सात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.